छत्तीसगढ़
Raigarh में दिल दहला देने वाली घटना, एक साथ दो लोगों की मौत

रायगढ़: जिले के घरघोड़ा में करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक पर सवार दो लोग रेंगलबहारी रोड से गुजर रहे थे. इस दौरान वह 33 केवी वायर के करंट की चपेट में आ गए. घरघोड़ा के रेंगलबहारी वार्ड नंबर 14 अटल आवास के पास 33 केवी का तार उनके ऊपर टूट कर गिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घरघोड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.