बालोद। जिले के ग्राम कमरौद के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में चोरी की घटना प्रकाश में आई है। यहां एक शातिर चोर ने चादर ओढ़कर मंदिर पहुंचा और दानपेटी चुराने के बाद हनुमान जी के मूर्ति से चांदी का मुकुट निकालकर ले गया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तो उसमें चोर चोरी करते हुए नजर आया। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।