छत्तीसगढ़

गणतंत्र दिवस समारोह का किया गया अंतिम अभ्यास, जवानों ने दी राष्ट्रध्वज को सलामी

स्कूली विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों मनमोहक प्रस्तुति

समारोह में हॉर्स राइडिंग का हैरतअंगेज करतब भी देखने को मिलेगा

उत्तर बस्तर कांकेर, 24 जनवरी 2026

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह सोमवार 26 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इसके सफल आयोजन को लेकर आज सुबह नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और एसपी श्री निखिल राखेचा की उपस्थिति में अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बने जिला पंचायत सीईओ श्री हरेश मण्डावी ने राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराकर सलामी दी।

आज सुबह 9.00 बजे राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम अभ्यास प्रारंभ हुआ। ध्वजारोहण पश्चात मुख्य मंच पर मुख्य अतिथि ने राष्ट्रध्वज तिरंगा को फहराकर सलामी दी, इसके  साथ ही राष्ट्रगान की धुन का वादन किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि के द्वारा परेड ग्राउंड का निरीक्षण जिप्सी में सवार होकर किया गया। इस दौरान कलेक्टर और एसपी भी उनके साथ मौजूद थे। तत्पश्चात् जिला पुलिस बल, जिला सेनानी, बस्तर फाइटर, फॉरेस्ट गॉर्ड्स के जवानों और एनसीसी और स्काउट गाइड कैडेट्स की टोलियों के द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। मार्चपास्ट के बाद मुख्य अतिथि बने जिला पंचायत सीईओ ने दल प्रमुखों से परिचय प्राप्त किया। पश्चात विभिन्न विद्यालयों के स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा सामूहिक व्यायाम एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

हॉर्स राईडिंग का हैरतअंगेज करतब

स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम के पश्चात घुड़सवारी प्रशिक्षण केन्द्र सिंगारभाट के युवाओं द्वारा हॉर्स राईंडिंग का हैरतअंगेज करतब दिखाया गया, जिसमें स्टैंंडिंग सैल्युट, स्टैण्ड लॉस टैगपेडिंग, मटकी कटींग, ट्रीपल टैड पैकिंग, फुटरोल टैड पैकिंग, बकेट पैकिंग, ग्रुप टैड पैकिंग, इंडियन फाईल, जंपिंग और इंडियन झण्डा इत्यादि का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर  एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह में कांकेर लोक सभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा, जिसके सभी प्रायोजित कार्यक्रमों का आज मिनट टू मिनट अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री का आमजनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न शहीद परिवारों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के उपरांत विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएंगी। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button