भोपाल में दो दिवसीय IPS सर्विस मीट आज से शुरू

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से दो दिवसीय IPS सर्विस मीट की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कुछ ही देर में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचकर इस मीट का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान प्रदेश भर से आए IPS अधिकारी सुरक्षा, कानून व्यवस्था और आधुनिक चुनौतियों पर मंथन करेंगे।

आज और कल आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय IPS सर्विस मीट का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में किया जा रहा है, जहां अलग-अलग सत्रों में देश के विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
इस मीट में खास तौर पर
साइबर अपराध से निपटने की रणनीति,
नशे और ड्रग्स के बढ़ते नेटवर्क पर नियंत्रण,
ट्रैफिक सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उपाय
जैसे विषयों पर फोकस किया जाएगा।
सत्रों के जरिए पुलिसिंग को और ज्यादा तकनीक-आधारित, प्रभावी और जन-हितैषी बनाने पर मंथन किया जाएगा।
खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे शामिल
IPS सर्विस मीट को केवल औपचारिक बैठकों तक सीमित नहीं रखा गया है, बल्कि इसमें खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। इन कार्यक्रमों में IPS अधिकारियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य भी भाग लेंगे।
इस पहल का उद्देश्य आपसी समन्वय, मानसिक स्वास्थ्य और टीम भावना को मजबूत करना बताया जा रहा है।
कानून व्यवस्था के विशेष इंतजाम
IPS मीट के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी भोपाल में मौजूद रहेंगे, ऐसे में जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी नॉन-IPS अधिकारियों को सौंपी गई है, ताकि कहीं भी सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो और प्रशासनिक कामकाज सुचारू रूप से चलता रहे।
फिलहाल सभी की निगाहें मुख्यमंत्री के संबोधन पर टिकी हैं, जहां वे पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करने को लेकर अहम दिशा-निर्देश दे सकते हैं। दो दिन चलने वाली इस IPS सर्विस मीट से प्रदेश की पुलिसिंग को लेकर नई रणनीतियां सामने आने की उम्मीद है।



