आज से नेशनल ट्राइबल गेम्स के लिए ट्रायल शुरू, 6 से 8 जनवरी तक होगा खिलाड़ियों का चयन….

रायपुर। राजधानी रायपुर और जगदलपुर में फरवरी माह में आयोजित होने वाले नेशनल ट्राइबल गेम्स के लिए छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। 6 से 8 जनवरी तक रायपुर और बिलासपुर में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे, जिसमें राज्य के आदिवासी बहुल इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में रहने वाले अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के खिलाड़ी भी हिस्सा ले सकेंगे।

ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीयन की सुविधा
खेल संचालनालय की ओर से खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह का पंजीयन रखा गया है।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए क्यूआर कोड,
- मोबाइल नंबर 8871419609,
- और आधिकारिक वेबसाइट जारी की गई है।
इसके अलावा जो खिलाड़ी ऑनलाइन पंजीयन नहीं करा पाए हैं, वे ट्रायल स्थल पर पहुंचकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।
सात खेलों में होगा चयन
खेल संचालनालय की संचालक श्रीमती तनुजा सलाम ने बताया कि नेशनल ट्राइबल गेम्स में कुल 7 खेलों को शामिल किया गया है।
- रायपुर में ट्रायल:
- वेटलिफ्टिंग
- कुश्ती
- फुटबॉल
- हॉकी
- बिलासपुर में ट्रायल:
- तीरंदाजी
- एथलेटिक्स
- तैराकी
जरूरी दस्तावेज
ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ—
- अनुसूचित जनजाति (ST) प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड की मूल प्रति
लाना अनिवार्य होगा।
आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं
इस ट्रायल की खास बात यह है कि महिला और पुरुष दोनों वर्गों के पात्र खिलाड़ियों के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं की गई है, जिससे हर उम्र के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं।
राजधानी रायपुर में ट्रायल का कार्यक्रम
- 6 जनवरी, सुबह 9 बजे से — वेटलिफ्टिंग
📍 स्थान: स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा - 7 जनवरी, सुबह 9 बजे से — कुश्ती
📍 स्थान: स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा - 7 और 8 जनवरी, सुबह 9 बजे से — फुटबॉल
📍 स्थान: स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा - 7 और 8 जनवरी, सुबह — हॉकी
📍 स्थान: सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, रायपुर
आदिवासी प्रतिभाओं को मिलेगा राष्ट्रीय मंच
नेशनल ट्राइबल गेम्स के जरिए छत्तीसगढ़ के आदिवासी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। खेल विभाग को उम्मीद है कि इस ट्रायल से प्रदेश के कई उभरते खिलाड़ी राष्ट्रीय पहचान बनाएंगे।



