छत्तीसगढ़
शिवनाथ नदी में मऊ तट रक्षण कार्य के लिए 4.24 करोड़ रूपए स्वीकृत…

रायपुर, 31 दिसम्बर 2025
छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बेमेतरा जिले के विकासखण्ड-नवागढ़ में शिवनाथ नदी पर मऊ (बाबा कुटी के पास) तट रक्षण कार्य एवं पुलिया निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 24 लाख 29 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना से ग्राम मऊ के समीप शिवनाथ नदी के बांये तट पर करीब 220 मीटर लम्बाई में बाढ़ नियंत्रण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। योजना के निर्माण कार्य कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।




