देवपुरी थोक सब्जी मंडी में गंदगी का अंबार, व्यापारियों की लापरवाही से बिगड़े हालात

यपुर के देवपुरी स्थित थोक सब्जी मंडी गेट के सामने इन दिनों गंदगी का गंभीर आलम देखने को मिल रहा है। सड़ी-गली सब्जियाँ और कचरा सड़क के किनारों पर फेंक दिए जाने से क्षेत्र दुर्गंध और संक्रमण का केंद्र बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह से लेकर देर रात तक व्यापारी खुले में कचरा फैलाते हैं, लेकिन सफाई की कोई नियमित व्यवस्था न होने के कारण हालात दिन-ब-दिन बदतर हो रहे हैं।

नागरिकों का कहना है कि न तो व्यापारी अपनी जिम्मेदारी समझते हैं और न ही नगर निगम की टीम समय पर पहुँचती है। बारिश या धूप में यही कचरा सड़कों पर फैलकर नालियों को जाम कर देता है, जिससे मच्छर, मक्खियों और रोगों का भय लगातार बना रहता है।
आवागमन करने वालों को नाक पर रुमाल रखकर गुजरना पड़ रहा है। खासकर सुबह खरीदी करने आने वाली महिलाओं और आसपास के दुकानदारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार शिकायतें भी की गईं, इसके बावजूद स्थिति जस की तस है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी जगहें डेंगू-मलेरिया सहित कई संक्रामक बीमारियों के फैलाव की वजह बन सकती हैं। वहीं, नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि मंडी परिसर में कड़े स्वच्छता नियम बनाए जाएँ, नियमित सफाई हो और लापरवाही बरतने वाले व्यापारियों पर जुर्माना लगाया जाए।



