रायसेन में बड़ा हादसा: बरेली–पिपरिया मार्ग का नयागांव पुल धराशायी

रायसेन जिले से बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। बरेली–पिपरिया मार्ग पर स्थित करीब 40 साल पुराना नयागांव पुल अचानक ध्वस्त हो गया। इस हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो जैत (सीहोर) के निवासी और दो बरेली-धोखेड़ा क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। घायलों को तत्काल बरेली सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया है।

पुल का बड़ा हिस्सा अचानक टूटा
जानकारी के अनुसार नयागांव पुल के नीचे पिछले कई दिनों से रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था। आज अचानक पुल का हिस्सा भरभराकर गिर गया, जिससे वहां से गुजर रहे दो मोटरसाइकिल सवार इसकी चपेट में आ गए।
घटना में घायल हुए लोग
जैत, सीहोर निवासी दो युवक
बरेली-धोखेड़ा के दो निवासी
चारों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रशासन मौके पर मौजूद
हादसे की सूचना मिलते ही—
✔ थाना प्रभारी
✔ एसडीओपी
✔ तहसीलदार
मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। पुल के आसपास क्षेत्र को बैरिकेड कर मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
40 साल पुराना पुल, लगातार हो रहा था रिपेयरिंग
स्थानीय लोगों के अनुसार—
पुल लगभग 40 वर्ष पुराना है।संरचना काफी कमजोर थी।कई हफ्तों से इसके नीचे मरम्मत का काम जारी था।
बावजूद इसके पुल पर यातायात निर्बाध तरीके से जारी था, जिसका परिणाम आज की दुर्घटना के रूप में सामने आया।मार्ग बंद, वैकल्पिक रूट की व्यवस्था
पुल टूटने के बाद बरेली—पिपरिया मार्ग का यातायात प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है और भारी वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है।


