कांकेर: सतनामी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में चारामा थाना घेराव, बड़ी संख्या में लोगों ने सौंपा ज्ञापन

कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत आंवरी में चल रहे भूमि विवाद ने अब सामाजिक विवाद का रूप ले लिया है। इसी मामले में प्रगतिशील सतनामी समाज ने आज बड़ी संख्या में चारामा थाने पहुँचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

क्या है पूरा मामला?
ग्राम पंचायत आंवरी में कुछ समय से भूमि विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर ग्राम के सर्व समाज की ओर से अनुभागीय अधिकारियों के नाम एक लिखित शिकायत/ज्ञापन सौंपा गया था।
इसी ज्ञापन में सतनामी समाज की महिलाओं पर बेहद आपत्तिजनक, अपमानजनक और सामाजिक रूप से तिरस्कारपूर्ण शब्दों का प्रयोग किया गया है। आरोप लगाए गए कि वे “शराब बनाती हैं”, “अश्लीलता फैलाती हैं” और “फूहड़ हरकतें करती हैं”— ऐसे शब्द जो किसी भी समाज की गरिमा को ठेस पहुँचाते हैं।
सतनामी समाज की प्रतिक्रिया
इन टिप्पणियों से आक्रोशित प्रगतिशील सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में चारामा थाने पहुँचे। समाज के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा—
यह आरोप बेहद अपमानजनक हैं
समाज विशेष की महिलाओं की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है
ऐसे शब्द जातीय सौहार्द बिगाड़ने वाले हैं
संबंधित ज्ञापन देने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए
समाज का कहना है कि यह मुद्दा सिर्फ आरोपों का नहीं, बल्कि सम्मान और अस्तित्व का है।
क्या मांगें रखी गईं?
ज्ञापन में सतनामी समाज ने प्रशासन से निम्नलिखित मांगें की हैं—
आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करने वालों की पहचान की जाए
उनके खिलाफ SC/ST एक्ट, मानहानि और अन्य संबंधित धाराओं में FIR दर्ज हो
ग्राम में बढ़ रहे तनाव को देखते हुए प्रशासन तुरंत हस्तक्षेप करे
समाज की महिलाओं से की गई टिप्पणी पर सार्वजनिक माफी कराई जाए
पुलिस ने क्या कहा?
थाना प्रभारी ने ज्ञापन प्राप्त कर उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मामले को संवेदनशील बताते हुए पुलिस ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कर आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।



