उप राष्ट्रपति श्री राधाकृष्णन से मुख्यमंत्री श्री साय ने की भेंट…

यह सौजन्य भेंट बुधवार को रायपुर के राजभवन में हुई, जहाँ उप राष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन अपने छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर उप राष्ट्रपति का स्वागत किया और राज्य के विकास, जनकल्याण योजनाओं तथा हाल ही में संपन्न राज्योत्सव समारोह की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से सुधार के लिए ठोस कदम उठा रही है।

राज्यपाल श्री रमेन डेका भी इस भेंट के दौरान उपस्थित रहे। तीनों के बीच राज्य के समग्र विकास, जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने, और नवा रायपुर को निवेश का केंद्र बनाने को लेकर रचनात्मक चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार, उप राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि राज्य ने अल्प अवधि में कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य के बीच सहयोग को और मज़बूत बनाने पर बल दिया।
यह भेंट पूरी तरह औपचारिक और सौजन्यपरक रही, जिसके बाद उप राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ स्मृति-चिन्हों का आदान-प्रदान भी किया।



