छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में हड़कंप | IPS रतन लाल डांगी पर यौन शोषण का आरोप
छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में इस वक्त बड़ा हड़कंप मचा हुआ है।
राज्य के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतन लाल डांगी पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है।
आरोप लगाने वाली महिला एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी बताई जा रही है।

मामला चंद्रखुरी पुलिस अकादमी का है, जहां रतन लाल डांगी वर्तमान में पदस्थ हैं।
महिला ने शिकायत में आरोप लगाया है कि अधिकारी ने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया।
वहीं, आईपीएस डांगी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि
महिला उन्हें आत्महत्या की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी।
राज्य सरकार ने इस मामले की जांच का जिम्मा 2011 बैच के आईपीएस और आईजी आनंद छाबड़ा को सौंपा है।
फिलहाल जांच टीम दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है।



