छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर, कोरबा और बेमेतरा जिले में आयोजित…

कार्यक्रम की रूपरेखा (विस्तार सहित)

समयस्थान / जिलागतिविधि / कार्यक्रमअतिरिक्त जानकारी
सुबह 11:00रायपुर (निजी होटल)जल संरक्षण एवं जल संवर्धन कार्यशालामुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस कार्यशाला में शामिल होंगे
दोपहर 12:00रायपुर → कोरबाकोरबा के लिए प्रस्थानजहा कटघोरा में कार्यक्रम होंगे
दोपहर ~12:30–1:45कटघोरा (कोरबा)विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सास्थानीय स्तर की गतिविधियाँ
दोपहर 1:45महेशपुर (कोरबा ज़िला)आमसभा संबोधनमुख्यमंत्री आमजन को संबोधित करेंगे
बाद में ~3:00 बजेकोरबा → बेमेतरा के लिए प्रस्थानयात्रा तथा तैयारी समय
शाम (बेमेतरा)बेमेतरा जनपदविकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन, हितग्राही सम्मेलन119 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात रखी जाएगी
शाम ~5:30बेमेतरा → रायपुरवापसी यात्राकार्यक्रम समाप्ति के बाद राजधानी लौटना

थोड़ा अधिक विवरण

  • बेमेदरा में मुख्यमंत्री 119 करोड़ 02 लाख 39 हजार रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
  • इस दौरान कुल 52 विभिन्न परियोजनाएँ होंगी, जिनमें भूमिपूजन कार्यों की लागत लगभग 31 करोड़ 65 लाख 22 हजार रुपए और लोकार्पण कार्यों की लागत लगभग 87 करोड़ 37 लाख 17 हजार रुपए अनुमानित है।
  • ये परियोजनाएँ जल संसाधन, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यंत्रीकरण, बिजली, कृषि, जनपद पंचायत, ग्रामीण यंत्रीकरण, आदिवासी विकास तथा नगरीय प्रशासन जैसे विभागों से संबंधित होंगी।
  • बेमेतरा जनसभा मुख्यतः बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित की जाएगी।
  • जिला प्रशासन ने पहले से ही तैयारियाँ कर ली हैं — मंच, बैठक व्यवस्था, पंडाल, बिजली-पेयजल व्यवस्था, पार्किंग और सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएँ।
  • कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री “हितग्राही सम्मेलन” में भी भाग लेंगे, जिसमें कार्यक्रम से जुड़े लाभार्थियों, अधिकारी, जनता आदि शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button