गरियाबंद
गरियाबंद में फिर गूंजी शेर की दहाड़ | मंदिर में बैठा दिखा शेर, ग्रामीणों में दहशत

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक बार फिर शेर की मौजूदगी से हड़कंप मच गया है।
बीते कुछ दिनों से लगातार शेर की हलचल देखी जा रही है और आज तो वह सीधे गांव के मंदिर में बैठा नजर आया।

👉 मामला गरियाबंद जिले का है।
कुछ दिनों पहले शेर को उदंती सीता नदी टाइगर रिज़र्व फॉरेस्ट क्षेत्र में देखा गया था।
9 सितंबर को पांडुका परिक्षेत्र के ग्राम नागझर में शेर दिखाई दिया था।
👉 आज सुबह नई लोकेशन
जिला मुख्यालय से मात्र 4 किलोमीटर दूर ग्राम कोदोबतर में शेर को देखा गया।
ग्रामीणों ने बताया कि शेर गांव के मंदिर परिसर में बैठा था।
👉 डर का माहौल
मंदिर पहुंचे ग्रामीण शेर को देखकर उल्टे पाँव भागकर गांव लौटे।
तुरंत ही ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी।
👉 फिलहाल वन विभाग की टीम अलर्ट पर है और शेर की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।