इंदौर हादसा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सख़्त रुख़

इंदौर हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया और घायलों व पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
सीएम ने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है और इसकी पीड़ा से वे पूरी रात बेचैन रहे।

मुख्यमंत्री ने ज़िम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और पीड़ितों की मदद के लिए कई बड़े ऐलान किए।
मुख्यमंत्री के निर्देश व घोषणाएँ:
आर्थिक सहायता
मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख की सहायता राशि।
घायलों को ₹1 लाख की आर्थिक सहायता।
घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
अधिकारियों पर कार्रवाई
डीसीपी ट्रैफिक अरविन्द तिवारी को तत्काल हटाया गया।
निलंबन की कार्रवाई :
सुरेश सिंह (ACP)
प्रेम सिंह (ASI, बिजासन प्रभारी)
चन्द्रेश मरावी (सूबेदार, सुपर कॉरिडोर प्रभारी)
दीपक यादव (निरीक्षक, सुपर कॉरिडोर से एरोड्रम प्रभारी)
ड्यूटी पर तैनात सभी चार कांस्टेबल निलंबित।
कांस्टेबल पंकज यादव और ऑटो चालक अनिल कोठारी को संकट की घड़ी में बेहतर कार्य करने पर पुरस्कृत किया जाएगा।