छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दो दिवसीय बेंगलुरु प्रवास पर

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज शाम 7 बजे रायपुर से बेंगलुरु रवाना होंगे। वे 11 से 13 सितम्बर तक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र के 11वें सम्मेलन में शामिल होंगे।
यह महत्त्वपूर्ण सम्मेलन बेंगलुरु स्थित विधानसौध में आयोजित हो रहा है, जिसकी अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला कर रहे हैं। सम्मेलन में देशभर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधानमंडलों के सभापति, अध्यक्ष, पीठासीन अधिकारी एवं सचिवगण भाग लेंगे।

तीन दिवसीय इस आयोजन में संसदीय महत्व के मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श होगा, साथ ही सभी प्रतिनिधि अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे और सर्वोत्तम संसदीय प्रथाओं को साझा करेंगे।
डॉ. रमन सिंह इस सम्मेलन में “विधायी संस्थानों में संवाद और चर्चा – जन विश्वास का आधार, जन आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। वे बताएंगे कि लोकतंत्र की नींव माने जाने वाले संवाद, बहस और सहमति की प्रक्रिया को जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम किस तरह बनाया जा सकता है।
डॉ. रमन सिंह 12 और 13 सितम्बर को बेंगलुरु विधानसभा में आयोजित विभिन्न सत्रों में शामिल होंगे और 13 सितम्बर की शाम रायपुर लौट आएंगे।