महासमुंद में लगेगा बड़ा रोजगार मेला | 3500 से ज्यादा पदों पर भर्ती का मौका

छत्तीसगढ़ के महासमुंद ज़िले के युवाओं के लिए खुशखबरी है। जिला प्रशासन की पहल पर एक विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र की कई बड़ी कंपनियाँ शामिल होंगी और हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा।
महासमुंद जिला प्रशासन इस बार युवाओं के करियर को नई दिशा देने जा रहा है।

👉 12 सितंबर को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
👉 यह आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक चलेगा।
🔻 3500 से अधिक रिक्त पद
मेले में करीब 3505 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रमुख पद इस प्रकार हैं –
- कम्प्यूटर ऑपरेटर
- सुपरवाइजर
- सिक्योरिटी गार्ड
- फील्ड ऑफिसर
- मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव
- बीमा एजेंट व बीमा सखी
- बैंक एजेंट व ग्रामीण बैंक मित्र
- रिलेशनशिप मैनेजर
- इलेक्ट्रिकल फिटर व टेक्नीशियन
👉 न्यूनतम योग्यता 8वीं पास से लेकर स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीई और एमबीए तक रखी गई है।
🔻 वेतनमान
चयनित युवाओं को 7 हज़ार से लेकर 32 हज़ार रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। वेतन योग्यता और पद के आधार पर तय होगा।
🔻 युवाओं का उत्साह
अब तक 4800 से ज्यादा युवाओं ने ऑनलाइन पंजीयन करा लिया है। अधिकारियों का मानना है कि यह रोजगार मेला स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ कंपनियों को योग्य मानव संसाधन भी मुहैया कराएगा।