मुख्यमंत्री 3 सितम्बर को स्टेट पॉवर कंपनियों के संयुक्त मुख्यालय भवन का करेंगे शिलान्यास

रायपुर।
छत्तीसगढ़ के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 3 सितम्बर का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनियों के संयुक्त मुख्यालय भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।

यह कार्यक्रम राजधानी के नवा रायपुर स्थित सेक्टर-24 में आयोजित होगा। जानकारी के अनुसार समारोह का आयोजन पूर्वान्ह 10:30 बजे से रखा गया है, जहां मुख्यमंत्री विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम स्थल एनटीपीसी भवन के पास निर्धारित किया गया है।
पॉवर कंपनियों को एक छत के नीचे लाने की पहल
राज्य सरकार का यह कदम छत्तीसगढ़ के बिजली तंत्र को और अधिक सशक्त, पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। अभी तक अलग-अलग भवनों में संचालित हो रही राज्य की पॉवर कंपनियों को एक ही मुख्यालय से संचालित करने की योजना है।
इससे न सिर्फ कार्यकुशलता में वृद्धि होगी, बल्कि प्रशासनिक खर्च में भी कमी आएगी। साथ ही आम उपभोक्ताओं और औद्योगिक क्षेत्रों को भी बेहतर सेवाएं मिलने की संभावना है।
ऊर्जा क्षेत्र में नई संभावनाएं
विशेषज्ञों का मानना है कि इस संयुक्त मुख्यालय भवन से राज्य की ऊर्जा कंपनियों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होगा। इससे बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन की प्रक्रियाओं में तेज़ी आएगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहले ही साफ कर चुके हैं कि राज्य सरकार की प्राथमिकता 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण और सस्ती बिजली उपलब्ध कराना है। ऐसे में यह भवन राज्य की ऊर्जा नीति को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।
कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी
नवा रायपुर में होने वाले इस शिलान्यास समारोह को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। मौके पर कई जनप्रतिनिधि, ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल होंगे।