दुर्ग जिले में नया नियम…बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल…

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क सुरक्षा को सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। अब जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर “No Helmet – No Petrol” नियम लागू कर दिया गया है।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अभिजीत सिंह ने आदेश जारी करते हुए साफ निर्देश दिए हैं कि जिले के किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इस नियम का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंप संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर का कहना है कि सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें हेलमेट न पहनने की वजह से होती हैं। ऐसे में यह नियम लोगों की जान बचाने और यातायात अनुशासन कायम करने के लिए जरूरी है। प्रशासन का मानना है कि इससे आम जनता में सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित होगा।
यातायात विभाग ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान से हेलमेट पहनने की आदत मजबूरी नहीं बल्कि जिम्मेदारी बन जाएगी।