छत्तीसगढ़

79वां स्वतंत्रता दिवस : CM साय आज रायपुर में करेंगे ध्वजारोहण, PCC चीफ बैज फहराएंगे तिरंगा

रायपुर, 15 अगस्त 2025 — राजधानी रायपुर आज स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगी हुई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिनभर कई महत्वपूर्ण आयोजनों में शामिल होंगे, वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) प्रमुख दीपक बैज राजीव भवन में तिरंगा फहराएंगे।


मुख्यमंत्री का दिनभर का कार्यक्रम

  • सुबह 9:00 बजे — पुलिस परेड ग्राउंड, रायपुर में मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह
    • राष्ट्रीय ध्वज फहराना
    • परेड की सलामी लेना
    • पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को विभिन्न पदकों और अलंकरणों से सम्मानित करना
  • सुबह 11:00 बजे — टाऊन हॉल, रायपुर में प्रदर्शनी का उद्घाटन
  • शाम 6:00 बजे — राजभवन, रायपुर में स्वागत समारोह में शामिल होना
  • शाम 7:00 बजे — महंत घासीदास स्मारक, रायपुर में संस्कृति विभाग के छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ

PCC चीफ का कार्यक्रम

  • दीपक बैज, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष — राजीव भवन, रायपुर में ध्वजारोहण

शहर में विशेष व्यवस्थाएँ

  • मांस-मटन बिक्री पर रोक — स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज और कल (15-16 अगस्त) रायपुर में मांस-मटन की बिक्री बंद रहेगी। नगर निगम ने आदेश जारी कर सभी दुकानदारों को सूचना दी है।

📌 विशेष आकर्षण:

  • मुख्य समारोह में 780 बच्चे देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देंगे।
  • पुलिस सम्मान के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी भरमार होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button