
भिलाई/दुर्ग। सरयू पारीण ब्राम्हण समाज भिलाई-दुर्ग की कार्यकारिणी बैठक रविवार को स्मृति नगर स्थित ब्रह्म प्रकाश भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष श्री प्रभु नाथ मिश्र ने की तथा संचालन महासचिव श्री रामलखन मिश्र ने किया।
बैठक की शुरुआत समाज रत्न, पद्मश्री सम्मानित अंतरराष्ट्रीय कवि स्व. सुरेंद्र दुबे एवं समाज रत्न योगेन्द्र पांडेय ‘मुन्ना’ को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया गया।

महासचिव श्री रामलखन मिश्र ने पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों व प्रकाशित पत्रिका की जानकारी दी तथा सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने समाज को और अधिक संगठित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

अध्यक्ष श्री प्रभु नाथ मिश्र ने जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही आगामी 7 सितंबर 2025 (रविवार) को समाज भवन में विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन भी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि समाज के बच्चे आज हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रहे हैं, शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

बैठक में समाज के वरिष्ठजनों व पदाधिकारियों — श्री जे.एन. तिवारी, सुनील मिश्र, गणेश शुक्ला, रामबिहारी मिश्रा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर समाज के ही श्री निशु पांडे ने एक सुंदर कविता प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रभु नाथ मिश्र, रामलखन मिश्र, चंद्रशेखर पांडे, विष्णु पाठक, नागेंद्र पांडे, संजय पांडे, सुभाष चंद्र तिवारी, दिनेश मिश्र, जगत नारायण तिवारी, महेश तिवारी, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, शंकर चरण पांडे, उमेश शुक्ला, कैलाश पाठक, राधाकृष्ण पांडे, नर्मदा प्रसाद मिश्र, रामविलास मिश्र, मनीष पांडे, रवि शंकर मिश्र, निशु पांडे, हरे कृष्ण पांडे, राजेंद्र दुबे, रविंद्र शुक्ला, सुधांशु तिवारी, एम.के. शुक्ला, दीपक मिश्रा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।