कुल्लू और नाहन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और नाहन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद बुधवार सुबह दोनों कोर्ट परिसरों को खाली करवाया गया।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और नाहन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद बुधवार सुबह दोनों कोर्ट परिसरों को खाली करवाया गया। जानकारी के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायालय कुल्लू को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल से मिली धमकी के बाद पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया है। सभी कर्मचारी व अधिवक्ता कोर्ट परिसर से बाहर आ गए। वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वाड भी माैके पर पहुंचा। इससे पहले भी मई में आतंकी संगठन से उपायुक्त कार्यालय कुल्लू को मेल के जरिये बम धमाके करवाने की धमकी मिली थी।
कोर्ट परिसर नाहन को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बुधवार सुबह परिसर को खाली करवा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेल पर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके तुरंत बाद कोर्ट परिसर को खाली करवा लिया गया। वहीं मौके पर जानकारी मिलने के बाद डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर पुलिस दल के साथ पहुंचे। बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वाड भी माैके पर पहुंचा। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमित अत्री ने बताया कि जिला कोर्ट व अतिरिक्त जिला कोर्ट नाहन की ईमेल पर पर कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद कोर्ट परिसर को खाली करवा लिया गया है।