कोटा राजस्थान से पिकनिक मनाने आए दोस्त में दो युवक मिनी गोवा में दुबे…

मध्य प्रदेश l मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा में मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पर कोटा राजस्थान से कुछ लोग घूमने आए थे राजस्थान और मध्य प्रदेश में यह स्थान काफी प्रसिद्ध होने के कारण यहां पर आसपास क्षेत्र से कई लोग पहुंचते हैं और गोवा की तर्ज पर लहरों का आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं परंतु सावधानी भी जरूरी है।

उसमें से दो युवक 20-25 साल के लगभग उम्र के चंबल नदी में नहाते समय एक युवक गहरे पानी में चला गया जब दोस्त ने देखा तो उसे बचाने के लिए वह भी गहरे पानी में चला गया दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

मौके पर प्रशासन पहुंचा और दोनों मृतक युवक सोनू एवं चेतन को प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर एक को शाम होते होते निकाल लिया, तो वहीं दूसरे युवक को सुबह करीब निकाला । दोनों मृतक युवक को निकाल कर पीएम करवा कर शव परिजनों को सोपा।