न्यूज़
फटाका फोड़ना बारातियों को पड़ा महंगा..

महासमुंद l महासमुंद जिले अंतर्गत पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर गांव में बारातियों के साथ पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ, एक पक्ष द्वारा बारातियों पर कैंची और धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें 4 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए,

घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वस्थ केंद्र भेजा गया, वहीं मामले की जानकारी के बाद पिथौरा पुलिस जांच में जुट गई है पिथौरा के गोपालपुर गांव में यह लगभग शाम 5 बजे के करीब बारात पहुंची थी। नवागांव से आई बारात ने फटाखा जलाया इसी बात को लेकर बारातियों और गांव के कुछ युवकों के बीच कहासुनी शुरू हुई। इस हमले में मुकेश यादव, खिरोज बरिहा, और अशोक बारिहा समेत चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
