करीब 50 घंटे बाद हुआ रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव का पोस्टमार्टम,

मध्य प्रदेश l विकल्पिक व्यवस्थाओं के बीच रखा रहा शव,परिजनों ने जताई नाराजगी,
बुधनी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हमेशा से चर्चा में रहा है, अब एक नया मामला और सामने आ गया करोड़ों की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवित इंसान के लिए जहां समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है तो अब मुर्दे को भी अव्यवस्थाओं का खामियाजा उठाना पड़ रहा है,

दरअसल बुधनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुराने मर्चुरी रूम को अस्पताल में नया रूप नहीं दिया गया, वर्षों पुराने पोस्टमार्टम रूम में ना तो बिजली है और न ही पानी की व्यवस्था है वहीं शवों सुरक्षित रखने की कोई भी व्यवस्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है , मंगलवार शाम को महाराष्ट्र के 22 वर्षीय आदित्य की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई थी ,
तब से शव को मर्चुरी रूम में रखा गया गुरुवार सुबह जब परिजन आए तब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, चूंकि शव क्षत विक्षत था इसलिए परिजनों ने शव को सुविधा अनुसार नहीं रखने पर नाराजगी जताई,जीआरपी के हेड कांस्टेबल ने बताया कि शव रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं के चलते बर्फ का इंतजाम किया गया था एवं प्राइवेट एंबुलेंस के अंदर रखी शव पेटी में शव को सुरक्षित रखा गया , वहीं पोस्टमार्टम करने वाले कंछेदी लाल भी पोस्टमार्टम रूम को लेकर असंतुष्ट नजर आए