
धमतरी l धमतरी में नशीली टेबलेट को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है ,कोतवाली पुलिस ने नशीली दवाओं के टेबलेट बेचते दो युवक को गिरफ्तार किया है ,जिसके पास से 380 नग नशीली टेबलेट बरामद हुआ है ,बताया जा रहा है कि धमतरी के एकलव्य खेल मैदान के पास दो युवक के द्वारा अवैध रूप से नशीली दवाई का टैबलेट बेचने की सूचना मिली थी ,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर नशीली टैबलेट बेच रहे दो युवक को पकड़े…

जिसकी तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से कुल 380 नग नशीली टैबलेट बरामद हुआ है, साथ ही पुलिस ने दो मोबाइल, एक स्कूटी और बिक्री रकम 5 सौ रुपये को भी जब्त किया है ,वहीं पुलिस ने आरोपी विशेष शर्मा निवासी मराठा पारा और आशुतोष तिवारी निवासी आमा तालाब रोड के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों को जेल भेजा है।
