शिक्षकों की हड़ताल।

कोंडागांव l भारी बरसात में कोंडागांव शिक्षको की हड़ताल, युक्तिकरण प्रक्रिया का विरोध, विसंगतिपूर्ण युक्तिकरण प्रक्रिया, खामियों के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग,विकास खंड स्तरीय धरना प्रदर्शन।

कोंडागांव के बाजार परिसर ने भारी बारिश के बीच भी शिक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी। शिक्षकों का कहना है कि युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया विसंगतिपूर्ण बनाई गई है।कई मामलों में वरिष्ठ को कनिष्ठ एवं कनिष्ठ को वरिष्ठ बनाया गया, समस्त रिक्त पदों की जानकारी सार्वजनिक नहीं किया गया, अतिशेष घोषित करने की प्रक्रिया में कुछ शिक्षकों को जबरदस्ती अतिशेष घोषित किया गया, पूर्व माध्यमिक शाला में विषयवार पदोन्नति नहीं प्रदान की गयी, कई शालाओं में सेटअप के मान से अधिक शिक्षक पदस्थ किए गए, इसके साथ ही युक्तियुक्तकरण में व्यापक विसंगतियां है, अतः दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही किया जाये ।