बीजापुर
मुठभेड़ पर विवाद, AAP ने की न्यायिक जांच की मांग..

बीजापुर l छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क क्षेत्र में 6 जून को हुए मुठभेड़ में पुलिस ने 1 लाख इनामी नक्सली महेश कुड़ियम को मार गिराने का दावा किया। लेकिन आम आदमी पार्टी ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताया है। पार्टी की 12 सदस्यीय टीम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्यायिक जांच, मुआवजा, नौकरी और बच्चों की शिक्षा की मांग की।

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ने कहा कि महेश कुड़ियम सरकार के रसोईया पद पर कार्यरत था और उसके खाते में नियमित वेतन आ रहा था। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के ‘नक्सल मुक्त’ बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि निर्दोष आदिवासियों की हत्या से नक्सलवाद खत्म नहीं होगा।
