कसडोल विधायक संदीप साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन और पुलिस विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया

कसडोल l रविवार को कसडोल विधायक संदीप साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन और पुलिस विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है, आपको बता जिले के कसडोल विकासखंड के ग्राम खपरीडीह में 15 दिनों पूर्व हुए परमेश्वर साहू से मारपीट मामले में पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति पर प्रेम प्रसंग का मामला बताया गया था जिसपर कसडोल विधायक संदीप साहू ने सवाल खड़ा किया है,

विधायक ने कहा कि पूरा मामला खनिज से जुड़ा था लेकिन माफियाओं को संरक्षण देने और अपनी नाकामी छिपाने पुलिस विभाग ने मामला ही बदल दिया था विधायक ने कहाँ बीते रात्रि उक्त पीड़ित युवक परमेश्वर साहू पर गिधौरी थाने में हुए कार्रवाई पर भी सवाल खड़ा किया है, दरअसल रविवार को कसडोल विधायक संदीप साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्षेत्र में चल रहें अवैध उत्खनन और चुनापत्थर की तस्करी पर खनिज और पुलिस विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है।
विधायक ने बताया कि दिन से रात होते ही खपरीडीह से सैकड़ों ट्रैक्टर पत्थर का अवैध परिवहन बलौदाबाजार जिले से जांजगीर चांपा जिले में करते है। पत्थर माफिया गिधौरी से शिवरीनारायण महानदी ब्रिज को पारकर दोगुनी दामों पर पत्थर को बेचकर बेइंतहा पैसा छाप रहे है लेकिन गिधौरी नाका में वनोपज नाका होने के बावजूद ये पत्थर माफिया आखिर बलौदाबाजार जिले से जांजगीर चांपा जिला कैसे चला जाता है,
यह प्रशासनिक गलती है, सूत्रों की माने तो वनोपज नाका में वन विभाग और खनिज विभाग के कर्मचारियों का 24 घंटा ड्यूटी है इनका काम है कि एक जिले से दूसरे जिले जा रहे वाहनों की इंट्री और चेकिंग करना मगर इन साहब तो खुद पत्थर माफिया से प्रति ट्रैक्टर पैसे लेते है और तभी गिधौरी से शिवरीनारायण महानदी रिवर पार कर ले जाते है।