क्राइममध्यप्रदेश
अफजलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार..

अफजलपुर l कुल 162 लीटर शराब जब्त, मारुति ऑल्टो 800 से हो रही थी तस्करी
मंदसौर (अफजलपुर): अफजलपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मारुति ऑल्टो 800 कार से कुल 162 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इस मामले में आरोपी शंभु गायरी को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की कार से 10 पेटी प्लेन शराब (कुल 90 लीटर) और 06 पेटी पावर बीयर (कुल 72 लीटर) बरामद की गई। यह शराब अवैध रूप से कहीं भेजी जा रही थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत की गई।