
महासमुंद l महासमुंद जिले के तुमगांव नगर पंचायत के 14 पार्षदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष, सब इंजीनियर और मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । सभी पार्षदों का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष नगर विकास में होने वाले सभी कार्यों में अपनी मनमानी कर गुणवत्ता हीन कार्य करा रहे है जिसमें नगर पंचायत के सीएमओ एवं सब इंजीनियर भी संलिप्त है । पार्षदों को किसी भी कार्यों की जानकारी एवं निरीक्षण के लिए मना किया जाता है । बतादे की नगर पंचायत तुमगांव में कराए जा रहे कार्य सीसी रोड निर्माण एवं रामसागर तालाब के गहरीकरण अब सौंदर्यीकरण को लेकर 14 पार्षदों ने अध्यक्ष सीएमओ एवं सब इंजीनियर के खिलाफ आज महासमुंद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे ।

नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने बताया कि नगर के रामसागर तालाब के गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लगभग 76 लाख रुपए की राशि आई थी जिसका टेंडर प्रक्रिया भी पूरा हो चुका था ठेकेदार की लापरवाही के चलते कार्य शुरू ही नहीं कराया गया जिसके बाद नगर पंचायत प्रशासन द्वारा ठेकेदार को 3 बार नोटिस भी दिया गया और कार्य की समय अवधि भी खत्म हो गई है अब नए नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा तालाब गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य को बारिश के दिनों में कराया जा रहा जबकि तालाब में पहले से ही पानी भरा हुआ है ।

ऐसे में तालाब का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य सिर्फ शासकीय राशि का दुरुपयोग ही है । इस मामले पर पार्षदों द्वारा काम को बंद करवाने के लिए महासमुंद कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया है ।