ग्रह शांति और पूजा-पाठ के नाम पर ठगी

जिले में पूजा-पाठ और ग्रह शांति के नाम पर महिला से 36 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. प्रार्थी महिला ने शातिर ठग पंडित के खिलाफ सुपेला थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता की शिकायत के बाद दुर्ग पुलिस ने रोहतक से कुलदीप महाराज को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.

दरअसल पूरी घटना सुपेला के जुनवानी की है. पल्लवी जायसवाल नेहरू नगर के कालीबाड़ी में रोजाना पूजा पाठ, दर्शन के लिए जाती थी. कालीबाड़ी के पंडित को पल्लवी जयसवाल ने अपनी आर्थिक और शारीरिक समस्याएं बताई. समस्या सुनने के बाद पंडित ने कहा कि उनके परिचय में एक बड़े विद्वान पंडित है, जिनका नाम कुलदीप महाराज है, जो रोहतक के रहने वाले हैं. उनसे मिलने के बाद उनकी सारी समस्याएं दूर हो जाएगी.
जनवरी 2023 में पल्लवी जायसवाल की कुलदीप महाराज से मुलाकात हुई और कुलदीप महाराज ने पल्लवी जायसवाल को बताया कि उनकी जो भी समस्याएं हैं सभी समस्याओं का निराकरण विशेष पूजा पाठ और ग्रह शांति से हो जाएगा. इसके बाद पूजा पाठ में जो खर्च होगा वह दक्षिणा उन्हें देनी होगी. पीड़िता ने 18 जनवरी 2023 से लेकर 8 अप्रैल 2025 तक कुलदीप महाराज के अकाउंट के अलावा नगद और अन्य माध्यम से लगभग 36 लाख 66 हजार रुपए दिए थे.