आदमपुर एयरबेस पर PM मोदी ने कहा ”चलिए सभी साधनों का भी एक बार इस्तेमाल हो गया”

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की कामयाबी के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस की सुबह पहुंचे, तो माहौल गर्व और उत्साह से भरा था. पीएम मोदी जब भारतीय वायुसेना के जवानों के बीच पहुंचे तो उन्होंने बातों ही बातों में कुछ ऐसा कहा, जिस पर जवानों ने जमकर ठहाका लगाया. पीएम ने कहा, ‘चलिए… सभी साधनों का भी एक बार इस्तेमाल हो गया आपको… आपको लगता होगा कि सिखा तो रहे हैं, पता नहीं कब काम आएगा!’ पीएम मोदी के इतना कहने की देर थी और माहौल में ठहाके गूंज उठे.

अपने भाषण में पीएम मोदी ने साफ कहा, ‘वे कायरों की तरह छिपकर आए थे, लेकिन भूल गए कि जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है. आपने सामने से हमला करके मारा है.’ PM ने आतंकवादियों के साथ-साथ उनके सरपरस्तों को भी कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा, ‘जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, हमारी सेना ने उसे भी धूल चटा दी.’
PM मोदी ने कहा कि भारत अब ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल’ से डरने वाला नहीं, बल्कि जवाब देने वाला देश है. मोदी ने कहा, ‘हमारे ड्रोन और मिसाइलें इतनी सटीक हैं कि पाकिस्तान को अब कई रातें नींद नहीं आएगी.’ उन्होंने दो टूक कह दिया कि भारत अब वह देश नहीं जो केवल शांति की बातें करता है, बल्कि यह ‘बुद्ध की भूमि’ के साथ-साथ ‘गुरु गोबिंद सिंह’ और ‘महाराणा प्रताप’ की धरती भी है.
उन्होंने कहा, ‘ये पंक्तियां चेतक के लिए लिखी गई थीं – कौशल दिखलाया चालों में, उड़ गया भयानक भालों में… लेकिन ये आज के आधुनिक भारतीय हथियारों पर भी फिट बैठती हैं.’ उनका इशारा साफ था कि भारत की टेक्नोलॉजी, उसकी रणनीति और उसकी सेना अब सिर्फ ‘रक्षात्मक’ नहीं रही, बल्कि ‘आक्रामक रक्षा’ की नई परिभाषा बन गई है.