
मोहन नगर थाने में लाखों रुपयों से भरे बैग के गुम होने की रिपोर्ट पर cctv फुटेज और बेसिक पुलिसिंग की मदद से उसे खोज निकाला गया,, कुछ दिनों पहले तारीख़ 3 मई को एक व्यापारी विनीत जसवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका नोटों से भरा बैग किसी बेकरी के पास गिर गया है,, जिस पर पुलिस ने cctv फुटेज में देखा कि एक ई रिक्शा चालक उसे उठा कर ले गया है,, फिर कड़ी मशक्कत से मोहन नगर थाना टीम उसे खोजने में जुट गई,, लगभग 5 लाख 40 हजार रुपयों से भरा बैग रिक्शा चालक के पास सुरक्षित मिला जिसे व्यापारी को वापस सौंप दिया गया,,

