उत्तराखंड
बद्री केदार मंदिर समिति में नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति…

पिछले लंबे समय से बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद खाली था। अब अध्यक्ष के तौर पर हेमंत द्विवेदी के साथ ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरवाण को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बीकेटीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। साथ ही भरोसा दिलाया कि बीकेटीसी की अहम जिम्मेदारी जो उन्हें मिली है वह उस पर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी उनको बधाई देते हुए कहा कि बीकेटीसी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष घोषित करने के बाद जो अहम जिम्मेदारियां हैं उसको पूरा किया जाएगा और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को बेहतर रूप से सुचारू रखने में मदद मिलेगी।
