
सक्ती जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. पटवारी ने किसान से भूमि रिकॉर्ड में सुधार करने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी.

हसौद तहसील क्षेत्र के कैथा गांव निवासी किसान रामशरण कश्यप अपनी कृषि भूमि के रिकॉर्ड में सुधार कराने के लिए पटवारी पवन सिंह के पास आवेदन किया था. कई बार पटवारी से मुलाकात करने के बाद भी पटवारी काम नहीं कर रहा था. इस बीच पटवारी ने काम के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की.
लेकिन किसान रिश्वत नहीं देना चाहता था. उसने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की. शिकायत की जांच सही पाए जाने के बाद एसीबी की टीम ने ट्रैप की योजना बनाई.
योजना के मुताबिक शुक्रवार को किसान रामशरण कश्यप को रिश्वत की राशि 20 हजार रुपये के साथ पटवारी के पास भेजा गया.
पटवारी अपने कार्यालय में मौजूद था. किसान ने रंग लगे हुए नोट पटवारी को दिया, उसी समय एसीबी की टीम ने छापा मारकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. उसके पास से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली गई है.
एसीबी की टीम ने पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.