
छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से छत्तीसगढ़ में गरज-चमक, तेज हवाओं को साथ कई संभागों में बारिश हुई है. मौसम विभाग ने भी बदलते मौसम को लोकर चेतावनी दी है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी स्कूलों को 25 अप्रैल से 15 जून 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.
पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश में गरज-चमक, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.

अप्रैल में जहां छत्तीसगढ़ का तापमान 44 डिग्री पहुंच रहा था वहीं अब प्रदेश में कुछ दिनों के लिए तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं इस स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने कई संभागो में बारिश की चेतावनी जारी की है