राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रन बनाकर गुजरात टाइटंट्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दिलाई.

राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंट्स को पानी पिला दिया. गुजरात के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. सोमवार की रात जयपुर में चौकों-छक्कों की बरसात हुई. वैभव सूर्यवंशी ने 11 छक्कों की मदद से महज 38 गेंदों में 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इसी पारी ने राजस्थान रॉयल्स की जीत की कहानी लिख दी. कल पूरी दुनिया ने छोटे पैकेज का बड़ा धमाका देखा.वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक पारी की हर ओर चर्चा हो रही है.

14 साल के ‘वंडर ब्वॉय’ वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक बल्लेबाजी की नई परिभाषा गढ़ दी है. वह आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सोमवार की रात एक ऐसी पारी खेली, जो क्रिकेटप्रेमियों को बरसों याद रहेगी और जिसके आगे मैच का नतीजा बेमानी हो गया. उनकी इस पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हराकर आईपीएल प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी है. जीत के लिये 210 रन का लक्ष्य रॉयल्स ने 25 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
बिहार के समस्तीपुर के सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक जमाया, जो क्रिस गेल (आरसीबी) की 30 गेंद की पारी के बाद आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक है. उनकी उम्र के बाकी बच्चे जहां स्कूलों के होमवर्क करने या प्ले स्टेशन पर खेलने में व्यस्त होंगे, वहीं बायें हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी 141 टेस्ट का कुल अनुभव रखने वाले मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा की गेंदों की जमकर धुनाई कर रहे थे.