13% उछला केमिकल कंपनी के शेयर,शेयर पर टूटे निवेशक,,,,
कारोबार l स्पेशियलिटी केमिकल्स कंपनी अतुल लिमिटेड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े. कारोबार के दौरान इसमें 13 फीसदी तक तेजी आई.एलआईसी और एसबीआई लाइफ की कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी है.
शुक्रवार को स्पेशियलिटी केमिकल्स कंपनी अतुल लिमिटेड के शेयर फोकस में रहे. कारोबार के दैरान यह शेयर 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 5900 रुपये पर पहुंच गए. कारोबार के अंत में बीएसई पर कंपनी के शेयर 10.30 फीसदी मजबूती के साथ 5713.70 रुपये पर बंद हुए.
एक हफ्ते में 6.53 फीसदी की मामूली तेजी आई है. इसने बीते एक महीने में 2.40 फीसदी रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में 15.80 फीसदी कमजोरी आई है. इस साल अब तक 17.88 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इसमें 7.80 फीसदी कमजोरी आई है. इन शेयरों में 3 साल में 43.42 फीसदी गिरावट आई है.

15 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अब तक 6200 फीसदी से ज्यादा फायदा हुआ है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने 15 साल पहले शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी, तो निवेश 63 लाख रुपये हो गया होगा.
16822 करोड़ रुपये है अतुल लिमिटेड का मार्केट कैप शेयर का 52 वीक हाई 8,165.25 रुपये और 52 वीक लो 4882 रुपये है. कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 5.44 फीसदी है जबकि एसबीआई लाइफ की हिस्सेदारी 2.61 फीसदी है.