क्राइम
पति ने पत्नी की हत्या फिर कर लिया खुदखुशी…

बिलासपुर l बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगहना चौकी के ग्राम उमरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब पीने के लिए पैसे न देने पर सुखसिंह बैगा (55 वर्ष) ने अपनी पत्नी कुंवरिया बाई बैगा की डंडे से वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद आत्मग्लानि में आकर सुखसिंह ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल से टांगी, खून से सनी मिट्टी व अन्य साक्ष्य जब्त किए गए। पुलिस ने मामले में धारा 103(1) BNS व 194 BNSS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
