उत्तराखंड
मियांवाला पर नहीं रुक रही राजनीति..

देहरादून l उत्तराखंड में हाल ही में सरकार के द्वारा 15 जगहों के नाम बदले गए थे जिसमें मियांवाला का नाम भी शामिल था जिसका विरोध शुरू हो था इसको लेकर अब सरकार बैकफुट पर नज़र आई और आदेश वापिस लेना पड़ा इसको लेकर जहां भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने इस आदेश को जनभावनाओं को देखते हुए बताया वही उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह ने कहा कि सरकार को ज्ञान की कमी है और इस कमी के चलते सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा।
