भीषण गर्मी में पानी की कमी, परेशान हो रहे ग्रामीण..

सोलर पंप गांव के लिए वरदान, पानी का एकमात्र सहारा….
मनेंद्रगढ़ l एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ से लगभग 35 किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत महाई में पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान हो रहे है। गर्मी के शुरुआत में ही गांव में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं।

गांव में एक मात्र सोलर पंप लगा है जिसमे लोगो को घंटो इंतजार करने के बाद पानी मिल पाता है।शासन की नल जल योजना गांव में पूरी तरह से फैल नजर आ रही हैं। सभी घरों में नल जल योजना का नल लगभग दो साल से लगा है लेकिन वो सिर्फ घरों की सोभा बढ़ाने के काम आ रहा हैं, जिसके कारण पीएचई विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिल रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सोलर पंप पानी का एक मात्र सहारा है जिससे पूरा गांव पानी पीता है वही पीएचई विभाग के सहायक अभियंता अंजोर सिंह सिदार ने ग्रामीणों की समस्या पर कहा कि मैं इस जगह पर नया हु और ग्राम पंचायत महाई में पानी की जो समस्या है उसका समाधान करेंगे।