जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ…

मध्यप्रदेश l ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ में जनपद पंचायत अध्यक्ष पवई मोहनी आनंद मिश्रा ने किया ,जनपद पंचायत पवई की ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ में 30 मार्च को जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष श्रीमती मोहनी आनंद मिश्रा द्वारा किया गया
जिसमें मुख्य रूप से सभापति कमलेश तिवारी पी,सी,ओ, वेद नारायण अवस्थी राजेंद्र मिश्रा,सब इंजीनियर,सरपंच सुनील रैकवार,सचिव, रोजगार सहायक,सहित ग्राम पंचायत के लोगों की मौजूदगी रही यह अभियान अध्यक्ष मोहनी आनंद मिश्रा के नेतृत्व में कृष्णगढ़ जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुधार के उद्देश्य प्रारंभ किया गया
इस अभियान के अंतर्गत जल के महत्व को समझते हुए तालाबों कुओं एवं बावड़ियों के जीर्णोद्धार के साथ-साथ नए जल स्रोतों का निर्माण भी किया जाएगा इसके अतिरिक्त संघन वृक्षारोपण भी इस अभियान का अहम हिस्सा होगा इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवई अखिलेश कुमार उपाध्याय सीईओ द्वारा जानकारी दी गई की है.

यह अभियान ग्राम पंचायतों में 30 मार्च से लेकर जून तक लगातार चलेगा इस दौरान जल संरक्षण के साथ-साथ ग्रामों में श्रमदान के जरिए अपने नाले तालाबों और सार्वजनिक कुओं की सफाई मंदिरों परिषदों की स्वच्छता एवं वृक्षारोपण जैसे कार्य किए जाएंगे..