महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म…

धमतरी l धमतरी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है ,जहां एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है ,जिले में ये पहला मामला है जब किसी महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है ,जिसकी चर्चा पूरे जिले भर में हो रही है….
चारों बच्चे स्वस्थ बताए जा रहे हैं ,बताया जा रहा है की नगरी क्षेत्र की एक महिला प्रसव पीड़ा होने के बाद इलाज के लिए धमतरी शहर के उपाध्याय नर्सिंग होम में भर्ती हुई थी ,जहां पर सिजेरियन के माध्यम से महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया, जिसमें से तीन लड़की है और चौथे नम्बर वाला लड़का है…

डॉक्टर का कहना है कि समय से पहले महिला का सात माह में प्रसव हुआ है, और सभी बच्चों को एसएनसीयू में रख कर इलाज किया जा रहा है ,वही एक साथ चार बच्चे होने से माता पिता और परिवार के लोग काफी खुश नजर आ रहे है ,क्योंकि शादी के चार साल बाद माता पिता को संतान सुख मिला है।