धमतरी जिले के ग्राम मडेली में आदतन बदमाश को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया था…

धमतरी l धमतरी जिले के ग्राम मडेली में आदतन बदमाश को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया था ,वही इस मामले में पुलिस चौकी बिरेझर ने तीन महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है…
बताया जा रहा है कि 15 मार्च को ग्राम मडेली निवासी चेतन साहू का गजेंद्र साहू उर्फ बिट्टू के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया ,विवाद के बाद चेतन साहू वहां से जा रहा था, तभी चेतन साहू के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और सभी ने मिलकर लाठी डंडा से गजेंद्र के साथ मारपीट किया…

जिससे गजेंद्र वही पर बेहोश होकर गिर गया, जिसके बाद आरोपियों ने उसे वहीं छोड़कर चले गए, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और गजेंद्र के परिवार वाले मौके पर पहुंचे,और इलाज के लिए उसे रायपुर ले गए , जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई…

वही मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने घटना में शामिल चेतन साहू, चंदूराम साहू, द्वारिका राम साहू खुशबू साहू, चंद्रिका साहू और तारिणी साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ,पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है, इसमें और भी आरोपी के नाम सामने आ सकते हैं।