राजनांदगांव
राजनांदगांव के महापौर मधुसूदन यादव ने कार्यभार संभाला..

राजनांदगांव l राजनांदगांव के महापौर पद के लिए 11 फरवरी को वोट डाले गए थे और 15 फरवरी को परिणाम आया था 15 फरवरी को मधुसूदन यादव 44555 वोटो से विजय हुए थे आज मधुसूदन यादव ने अपना कार्यभार संभाला और काम चालू किया उन्होंने राजनांदगांव की जनता का आभार दिया.।

मधुसूदन यादव ने कहा कि राजनंदगांव में सबसे पहले पानी की जो समस्या है उसका हल खोजा जाएगा और राजनांदगांव जनता को एक टाइम के बदले दो टाइम पानी दिया जाएगा और जितनी भी नगर निगम की समस्याएं हैं उन समस्याओं कोमुख्यमंत्री विष्णु देव साय , सांसद संतोष पांडे ,विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के सहयोग लेते हुए सभी समस्याओं का हल करेंगे.
