क्राइम
गिरफ्त में हत्यारा,पुरानी रंजिश के चलते दोस्त ने की दोस्त की हत्या….

क्राइम l होली पर्व के दिन गोबरा नवापारा से कुछ युवक पार्टी मनाने के लिए धमतरी जिले के नवागांव आया था ,जहाँ पुरानी रंजिश को लेकर एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया, वही वारदात को अंजाम देने वाले कातिल दोस्त को पुलिस चौकी करेली बड़ी ने गिरफ्तार कर लिया है…


बताया जा रहा है कि गोबरा नयापारा निवासी मृतक लोचन निषाद अपने दोस्तों के साथ नवागांव महानदी के किनारे पार्टी मनाने आया था,और खाना बनाकर खा रहे थे ,तभी आरोपी ओमप्रकाश ध्रुव निवासी गोबरा नयापारा भी आ गया ,जो साथ में खाना खाए ,इसके बाद पुरानी रंजिश को लेकर धारदार चाकू से लोचन निषाद के सीने में हमला कर दिया ,जिससे लोचन निषाद की मौत हो गई… वही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।