होली पर्व के मुद्देनजर से कोरबा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च…
कोरबा l आम जनता से शांतिप्रिय त्यौहार मनाने की अपील रंग में भंग डालने वाले असामाजिक तत्वों की खैर नहीं
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस होली को लेकर अलर्ट मोड पर है। देर रात चेकिंग अभियान चल रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर देर रात जिले के कई जगहों पर अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शराब पीकर वाहन चलाने, अवैध शराब और नशीली चीजों की तस्करी और बाकी गैरकानूनी गतिविधियों को रोकना था।आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों, हिस्ट्रीशीटरों एवं जमानत पर छूटे अपराधियों को साफ़ शब्दों में चेताया गया है कि यदि किसी ने कानून तोड़ने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
कोरबा यातायात ट्रैफिक एवं साइबर सीएसपी रविंद्र कुमार मीणा ने बताया कि होली के मध्य नजर देखते हुए कोरबा जिले में लगभग 500 से अधिक बल लगाए जाएंगे कोरबा शहर के मुख्य चौराहा एवं कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी csp रविंद्र कुमार मीणा ने आम जनता से अपील किया कि आप लोग होली का पर्व शांतिपूर्वक एवं धूमधाम से मनाए साथी साथ कोरबा सीएसपी रविंद्र कुमार मीणा ने बताया कि होली के 1 दिन पहले ही कोरबा शहर में फ्लैग मार्च निकालकर आम जनता को अपील किया गया अगर नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।