हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के 200 घरों में पानी संकट,,,

बलौदाबाजार l हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के 200 घरों में पानी संकट,सालों से पानी की किल्लत, अधिकारी बने मूकदर्शक,,एक पानी टैंकर के सहारे जीने को मजबूर 200 परिवार,कई बार शिकायत, फिर भी हाउसिंग बोर्ड अधिकारी नहीं ले रहा सुध,,,
उच्च अधिकारियों ने दिया आश्वासन,समस्या से नहीं मिला राहत तो होगा उग्र आंदोलन ,,कॉलोनीवासियों की चेतावनी,, ग्राम अर्जुनी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पानी संकट चरम पर पहुंच चुका है।

लगभग 200 घरों में जल आपूर्ति ठप पड़ी है, और लोग एक टैंकर के सहारे जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों ने कई बार कॉलोनी के अधिकारियों और इंजीनियरों से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई,स्थिति बिगड़ने पर जब उच्च अधिकारियों से मुलाकात की गई, तो जल्द समाधान का आश्वासन मिला,,

परेशान कॉलोनीवासियों का कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे,, क्या प्रशासन इस समस्या का समाधान करेगा, या फिर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोग यूं ही त्रस्त रहेंगे? देखना होगा कि सरकार और जिम्मेदार अधिकारी इस पर क्या कदम उठाते हैं।
