सबको पसंद आ रहा हर्बल गुलाल…

कोंडागांव l बिहान समूह द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल, फूलों,भाजियों से निर्मित हर्बल गुलाल, त्वचा रोग का खतरा नही, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित, आमदनी के साथ रोजगार का माध्यम,स्टाल लगा कर रहे बिक्री, कलेक्टर कुणाल दुदावत ने खरीद कर की शुरुआत।

कोंडागांव वासियो ने पंसद किया हर्बल गुलाल, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत संचालित बिहान संस्था जिन्होंने केवीके के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में महिला समूहों को प्रशिक्षण दिया है।

वही कोंडागांव के आलोर स्थित बिहान समूह जो विगत 14 वर्षो से संचालित इस संस्था में 10 लोगों का एक समूह हैं, इस समूह द्वारा हर्बल गुलाल बना कर बिक्री किया जा रहा है इससे इन्हें रोजगार के साथ आमदनी भी हो रही है, समूह की महिलाओं ने बताया कि यह गुलाल फूलों,भाजी,हल्दी से निर्मित किया जाता है, इससे त्वचा को नुकसान नहीं पहुँचता। कलेक्टर कार्यालय में लगाये स्टाल पर कलेक्टर ने पहुँच सराहना करते गुलाल भी खरीदा।