राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तराखंड..

उत्तराखंड l राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में न्याय भवन गोपेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत मे 137 वादों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया । जबकि विभिन्न मामलों में 1 करोड़ 76 लाख 67 हजार 249 वसूलियां की गई।

बता दें राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय गोपेश्वर सहित कर्णप्रयाग, गैरसैण,थराली व जोशीमठ के न्यायालयो ने भी भाग लेकर अपने-अपने न्यायालयों में लोक अदालत आयोजित कर विभिन्न प्रकृति के वादों का निस्तारण किया ।
लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के अपराधिक वाद,भरण पोषण, बैंकों की वसूली, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, एनआई एक्ट, वाहन चालान सहित कई प्रकृति वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सिविल जज सीनियर डिवीजन पुनीत कुमार ने कहा कि इस लोक अदालत में 137 वादों का निस्तारण किया गया । जिसमें 55 मामले आपसी सुलह समझौते ओर 82 मामले बैंक के प्री लिटिगेशन के मामले थे।